नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले 3 दिन से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर नगर निगम के तीनों मेयर और एक दर्जन से ज्यादा भाजपा पार्षद डटे हुए हैं. इनकी मांग है कि एमसीडी को 13000 करोड़ रुपये बकाया दिया जाए और सीएम उनसे मुलाकात करें. पिछले 3 दिनों से लगातार इस मामले को लेकर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
इस सबके बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर से कुछ समय के लिए बाहर निकले. उन्होंने वायु प्रदूषण से जंग के मद्देनजर बेहद जरूरी दो एंटी स्मोग गन का उद्घाटन किया. और चले गए. देखने वाली बात यह रही कि इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तीनों मेयरों और भाजपा के पार्षदों को पूरी तरीके से अनदेखा किया. इस पूरे मामले पर दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.