दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धरने पर बैठे रहे तीनों मेयर, CM निकले, उद्घाटन किया और फिर चले गए - अरविंद केजरीवाल आवास प्रदर्शन

दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच में तालमेल की कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ दिल्ली के तीनों मेयर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. वहीं दूसरी तरफ आज मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर निकले और वायु 2 एंटी स्मोग गन का उद्घाटन किया, लेकिन मेयरों से मुलाकात नहीं की.

cm kejriwal inaugurated anti smog gun
सीएम केजरीवाल ने एंटी स्मोग गन का किया उद्घाटन

By

Published : Dec 9, 2020, 9:11 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले 3 दिन से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर नगर निगम के तीनों मेयर और एक दर्जन से ज्यादा भाजपा पार्षद डटे हुए हैं. इनकी मांग है कि एमसीडी को 13000 करोड़ रुपये बकाया दिया जाए और सीएम उनसे मुलाकात करें. पिछले 3 दिनों से लगातार इस मामले को लेकर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले.

सीएम केजरीवाल ने एंटी स्मोग गन का किया उद्घाटन

इस सबके बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर से कुछ समय के लिए बाहर निकले. उन्होंने वायु प्रदूषण से जंग के मद्देनजर बेहद जरूरी दो एंटी स्मोग गन का उद्घाटन किया. और चले गए. देखने वाली बात यह रही कि इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तीनों मेयरों और भाजपा के पार्षदों को पूरी तरीके से अनदेखा किया. इस पूरे मामले पर दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

सीएम से मुलाकात पर अडे़...

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जब तक उनसे मुलाकात नहीं करते हैं, वह तब तक इसी तरह डटे रहेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर दुर्गेश पाठक का कथित तौर पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें दुर्गेश पाठक मेयरों को मारने की बात कर रहे हैं.

सीएम से मुलाकात पर अड़े एमसीडी के तीनों मेयर

वहीं दुर्गेश पाठक ने ना सिर्फ अपनी सफाई दी, बल्कि यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयरों के कर्म ही ऐसे हैं कि उन्हें जल्द ही नगर निगम के कर्मचारी मारते हुए नजर आएंगे. दुर्गेश पाठक को लेकर ऊपर साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका सिंह और नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश ने कहा कि दुर्गेश पाठक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details