दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोड शो के बहाने दिल्ली की जनता को काम का हिसाब देने निकले केजरीवाल - दिल्ली इलेक्शन

AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए ताबड़तोड़ रोड शो के लिए निकल पड़े. इसकी शुरुआत उन्होंने बुधवार सुबह समयपुर बादली विधानसभा से की.

kejriwal road show
केजरीवाल रोड शो

By

Published : Jan 22, 2020, 4:18 PM IST

नई दिल्ली:चुनाव में नेताओं के लिए जनता जनार्दन होती है. विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिया. तो उन्हें जिताने की जिम्मेदारी स्वयं पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ले ली है.

रोड शो से केजरीवाल ने माहौल बनाना किया शुरू
AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए ताबड़तोड़ रोड शो के लिए निकल पड़े. इसकी शुरुआत उन्होंने बुधवार सुबह समयपुर बादली विधानसभा से की.

AAP ने की प्रचार की शुरूआत

एक विधानसभा में 4 से 5 किलोमीटर का रोड शो
समयपुर बादली विधानसभा के 4 किलोमीटर के रोड शो के दौरान उनके साथ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजेश यादव भी साथ में थे. दो जगहों पर रोड शो को रोककर अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी वापसी करें, ये इसलिए जरूरी है ताकि दिल्ली का विकास नहीं रूक पाए.

'ना रूके विकास का पहिया'
पिछले 5 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में आम आदमी पार्टी सरकार ने जो काम किया, जो विकास का पहिया चला है. अगर दूसरी पार्टी सत्ता में आ गई तो इस पर ब्रेक लग जाएगा. इसलिए जरूरी है कि दिल्ली की जनता फिर प्रचंड बहुमत देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं.

लोगों में जोश भरने के लिए थीम सॉन्ग का सहारा
रोड शो के दौरान पार्टी की ओर से तैयार थीम सॉन्ग चल रहा था. तो बीच-बीच में दिल्ली सरकार ने जो पिछले 5 सालों में काम किए हैं. उसका भी बखान स्पीकर के माध्यम से किया गया. पूरे विधानसभा में नहीं, लेकिन जिस तरह विधानसभा के एक कोने में ही रोड से केजरीवाल जिस तरह नजरों से दिल्ली की जनता और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संवाद कर रहे थे. ये आगे की रणनीति बनाने में जरूर सहायक होगा. दोपहर बाद केजरीवाल ने आदर्श नगर विधानसभा में रोड शो किया. वहां भी तकरीबन 5 किलोमीटर तक की दूरी आदर्श नगर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी पवन शर्मा के साथ की.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. अरविंद केजरीवाल जिन्हें खुद अपना नामांकन भरने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, वो किसी भी सूरत में नहीं चाहते कि उनके हाथ से दिल्ली की सत्ता चली जाए. इसलिए जी-जान से चुनाव जीतने और जिताने के लिए निकल पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details