दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड कैंप का किया निरीक्षण और बढ़ाया मनोबल - सीएम अरविंद केजरीवाल

NCC Republic Day Parade: सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एनसीसी की उपलब्धियों को देखा और कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 10:58 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली कैंट में डीजी एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड कैंप का निरीक्षण किया. उन्होंने देश को दिए गए एनसीसी के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की. कैडेट्स को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एनसीसी अनुशासन और साहस के साथ देश की सेवा करने का अवसर प्रदान करता है. एनसीसी ने युवाओं को ऊर्जावान, उद्यमी और एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाई है. एनसीसी के प्रशिक्षण का उद्देश्य देश की वर्तमान चुनौतियों के साथ तालमेल बैठाकर कैडेट्स का सर्वांगीण विकास करना है.

सीएम अरविंद केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एनसीसी बैंड का आनंद लिया और फ्लैग एरिया का दौरा किए. कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत की प्रस्तुति के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ. CM केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के भविष्य के रूप में खड़े एनसीसी कैडेट्स के बीच उपस्थित होना मेरे लिए बहुत वर्ग की बात है. कैडेट्स के पहनावे, चाल और परेड से बेहद प्रभावित हूं और इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.

यह भी पढ़ेंः घायल शख्स को भर्ती करने से इन्कार पर सीएम केजरीवाल सख्त, दो डॉक्टर बर्खास्त, दो के सस्पेंशन को दी मंजूरी

सीएम ने नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनसीसी अनुशासन के गुणों, साहस की भावना और राष्ट्र सेवा के अवसर प्रदान करता है. हमारा देश अपनी विविध संस्कृति, विभिन्न भाषाओं और धर्मों के साथ विविधता में एकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश करता है. एकता और अनुशासन’ के अपने आदर्श वाक्य के साथ एनसीसी भारत के संविधान में निहित देशभक्ति और धर्म निरपेक्ष मूल्यों को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है. एनसीसी ने देश के युवाओं को ऊर्जावान, उद्यमी और जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है.

केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह जानकर काफी खुशी हुई कि एनसीसी अब देश के तटीय क्षेत्रों, सीमा क्षेत्रों और वामपंथी क्षेत्रों में अपनी पहुंच को मजबूती से बढ़ाने की कोशिश कर रही है. जिससे इन दूरस्थ इलाकों में रह रहे युवाओं को भी प्रोत्साहित किया जा सके. मुझे यकीन है कि एनसीसी शिक्षा और ड्रिल के साथ इन युवाओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी और इन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने वाले देश के श्रेष्ठ नागरिक बनाने में सफल होगी.

यह भी पढ़ेंः टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के आरोपी टुंडा ने शादी के लिए पेरोल की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details