नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बिना किसी टकराव के राष्ट्रीय राजधानी पर शासन किया है और समस्याएं केवल 2015 से पैदा हुई हैं. जब एक सरकार आई. उन्होंने ना तो आम आदमी पार्टी का और ना ही इसके मुख्य अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. गृहमंत्री के इस बयान पर करीब 4 घंटे बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि आज लोकसभा में अमित शाह को दिल्ली वालों के अधिकार छीनने वाले बिल पर बोलते हुए सुना. बिल का समर्थन करने के लिए उनके पास एक वाजिब तर्क नहीं है. बस इधर-उधर की फालतू बात कर रहे थे. वह भी जानते हैं वह गलत कर रहे हैं. यह बिल दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला बिल है. उन्हें बेबस और लाचार बनाने वाला बिल है. इंडिया ऐसा कभी नहीं होने देगा.
संजय सिंह ने भी साधा निशानाःआम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बड़े अचंभित करने वाली बात है कि दोपहर में अमित शाह नेहरूवादी हो गए और वह दिल्ली के संदर्भ में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा दिए गए दलील और तर्क का इस्तेमाल दिल्ली के बिल के संदर्भ में कर रहे थे. सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री रहे मदनलाल खुराना, साहिब सिंह रहे हो, इन लोगों ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक की मीटिंग में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की बात कही है. प्रस्ताव तैयार किया. आज वही पार्टी इसके खिलाफ बिल लेकर आई.