नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर से हिंसक हंगामा हुआ. आंदोलनकारियों को धरनास्थल से हटने व रास्ता खाली करने को लेकर स्थानीय लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के बीच अचानक से ही दोनों गुटों के बीच टकराव की स्थिति बन गई.
दोनों गुट एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला भी किया गया. पथराव की इस घटना के बाद पुलिस ने बीच-बचाव शुरू किया, तो पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. हमले में अलीपुर थाने के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.