दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर: हंगामा, पथराव, आंसू गैस और लाठीचार्ज के बाद हालात सामान्य - सिंघु बॉर्डर ताजा खबर

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी हुई है. वहीं पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें एक एसएचओ सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

clash between protesters and villagers at singhu border
सिंघु बॉर्डर पर झड़प

By

Published : Jan 29, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर से हिंसक हंगामा हुआ. आंदोलनकारियों को धरनास्थल से हटने व रास्ता खाली करने को लेकर स्थानीय लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के बीच अचानक से ही दोनों गुटों के बीच टकराव की स्थिति बन गई.

सिंघु बॉर्डर पर जमकर हुआ हंगामा

दोनों गुट एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला भी किया गया. पथराव की इस घटना के बाद पुलिस ने बीच-बचाव शुरू किया, तो पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. हमले में अलीपुर थाने के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.

यह भी पढ़ेंः-ट्रैक्टर परेड हिंसा: साक्ष्य जुटाने Nh-9 पर पहुंची FSL-क्राइम ब्रांच की टीमें

इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और हालात को काबू करने और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा भी लेना पड़ा. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्व बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details