दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में चाइनीज मांझे ने ली युवक की जान - बाइक से अपने घर जा रहे हैं

दिल्ली के मुकरबा चौक के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताते चलें कि दिल्ली में पहले से ही चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद कई इलाकों में चोरी छिपे बेचा जाता है.

Delhi Chinese Manjha
Delhi Chinese Manjha

By

Published : Jul 27, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर चाइनीज मांझे ने एक युवक की जान ले ली. पतंग के मांझे की चपेट में आने से बुलेट सवार युवक का गला कटा गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसा विट्स कॉलेज के पास फ्लाईओवर का है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

दिल्ली के मुकरबा चौक के पास सोमवार की रात चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुलेट सवार युवक का गला कट गया और उसकी मौत हो गई. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त युवक अपने घर जा रहा था, तभी विट्स कॉलेज के पास प्लाईओवर के ऊपर पतंग का मांझा उनके गले में लिपट गया. बाइक की रफ्तार तेज होने के चलते गला कट गया और वह वहीं सड़क पर गिर गया. राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

मांझे ने ली युवक की जान

मृत युवक की पहचान 30 वर्षीय सुमिर रंगा के रूप में हुई है जो रोहिणी सेक्टर के अवंतिका इलाके में रहता था. वह बुराड़ी में हार्डवेयर की दुकान चलाता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को सुमिर अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन बीच में ही ये हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई. सुमित अपने परिवार में इकलौता बेटा था. सुमित की दो साल पहले ही शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 27, 2022, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details