दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

12 साल के बच्चे की साइकिल नहीं ढूंढ पाई पुलिस, सीसीटीवी फुटेज लेकर खुद चोर ढूंढ रहा मासूम - delhi police

दिल्ली पुलिस की कार्यशैली से मायूस होकर 12 साल के मासूम बच्चे ने खुद अपनी चोरी हुई साइकिल को तलाशने का बीड़ा उठाया है. क्राइम पेट्रोल देखकर बच्चे को साइकिल तलाशने का आइडिया आया था.

मासूम बच्चा

By

Published : Jul 8, 2019, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बच्चे ने अपनी चोरी हुई साइकिल को खुद ही ढूंढने की कोशिशें शुरू कर दी है.
आदित्य आसपास के सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को दिखा कर साइकिल को ढूढ़ रहा है.फिलहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

क्या था मामला

12 साल का आदित्य परिवार सहित सेक्टर 13 के विजेता विहार सोसायटी में रहता है.परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के बाद उसके पिता ने उसे एक नई साइकिल दी थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही साईकिल चोरी हो गयी. जिससे वो मायूस हो गया हो गया. साइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैचोरी की ख़बर मिलते ही परिवार ने FIR भी दर्ज करा दी.

खुद अपनी साइकिल ढूंढने निकला आदित्य

क्राइम पेट्रोल देखकर आया आइडिया

लेकिन जब पुलिस ने कुछ भी नहीं किया तो 12 साल के आदित्य ने खुद ही अपनी चोरी साइकिल को ढूंढने का बीड़ा उठाया.उसने अपने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज और उस चोर की तस्वीर आसपास के लोगों और सिक्योरिटी गार्ड को दिखाई.ये आइडिया उसको क्राइम पेट्रोल देख कर मिला कि वो किस तरीके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढ निकाले.

चोर तक पहुंचने की उम्मीद

फिलहाल अभी तक आदित्य को अपनी कोशिशों में सफलता नहीं मिली है. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी है और वह लोगों से अपील कर रहा है कि जिसने भी उस साइकिल चोर को देखा हो उसका पता बताए ताकि उसे उसकी साइकिल वापस मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details