नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बच्चे ने अपनी चोरी हुई साइकिल को खुद ही ढूंढने की कोशिशें शुरू कर दी है.
आदित्य आसपास के सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को दिखा कर साइकिल को ढूढ़ रहा है.फिलहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
क्या था मामला
12 साल का आदित्य परिवार सहित सेक्टर 13 के विजेता विहार सोसायटी में रहता है.परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के बाद उसके पिता ने उसे एक नई साइकिल दी थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही साईकिल चोरी हो गयी. जिससे वो मायूस हो गया हो गया. साइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैचोरी की ख़बर मिलते ही परिवार ने FIR भी दर्ज करा दी.