नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बने दो छठ घाटों की हालत खराब स्थिति में है. एक घाट दिल्ली सरकार से रजिस्टर्ड है तो दूसरा निजी जमीन पर बना हुआ है, जहां श्रद्धालु दशकों से पर्व मानते आ रहे हैं. बुराड़ी इलाके का यह सबसे बड़ा सरकारी छठ घाट है. लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने भले ही छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं.
हर बार छठ घाट की सफाई (cleaning of chhath ghat) खुद इलाके के लोग अपने निजी प्रयासों से कराते हैं. समिति के लोग खुद ही संसाधन जुटाते हैं. केवल दिल्ली सरकार की ओर से अंतिम समय मे टेंट और लाइट की व्यवस्था की जाती है. बाकी सारा काम समिति के लोगों को ही करना पड़ता है. बुराड़ी इलाके के इस घाट पर 15 से 20 हजार श्रद्धालु छठ पर्व को मनाने के लिए आते हैं और अब दो साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े स्तर पर छठ महापर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कूड़े के पहाड़ पर गरमाई सियासत, जानें आज क्या होगा