दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक में आना पसंद नहीं कर रहे खरीददार! व्यापारी परेशान, जानें क्या है वजह

यहां के व्यापारियों का कहना है कि सौन्दर्यकरण प्रोजेक्ट से सड़कें तंग हो गयी हैं, जिसकी वजह से हर अधिकतर समय जाम लग जाता है और इस जाम से बचने के लिए खरीददार चांदनी चौक की ओर रुख करने से बचते हैं. पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण भी ग्राहक यहां आने से बचते हैं.

By

Published : Apr 16, 2019, 5:53 PM IST

चांदनी चौक में आना पसंद नहीं कर रहे खरीददार! व्यापारी परेशान, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: दिल्ली की ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक में सौंदर्यकरण और पुनर्विकास कार्यों की वजह से व्यापार पर भारी असर पड़ता नजर आ रहा है. 1 दिसंबर से शुरू हुई सौंदर्यकरण परियोजना अब तक भी पूरी नहीं हो पाई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को इस प्रोजेक्ट के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

'सड़कें तंग होने से लग रहा जाम'
यहां के व्यापारियों का कहना है कि सौन्दर्यकरण प्रोजेक्ट से सड़कें तंग हो गयी हैं, जिसकी वजह से हर अधिकतर समय जाम लग जाता है और इस जाम से बचने के लिए खरीददार चांदनी चौक की ओर रुख करने से बचते हैं. पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण भी ग्राहक यहां आने से बचते हैं.

'लूट की घटनाएं भी बढ़ी'
व्यापारियों का कहना है कि भीषण जाम का फायदा उठाकर अपराधी भी आसानी से लूट पाट की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, हाल ही में जालंधर के एक व्यापारी को कुछ बदमाशों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर उससे बीस लाख का सोना लूट लिया.

चांदनी चौक में आना पसंद नहीं कर रहे खरीददार! व्यापारी परेशान, जानें क्या है वजह

पार्किंग व्यवस्था भी बड़ी समस्या
इसके अलावा खुदाई कार्य के कारण सड़के तंग हो गयी हैं, साथ ही लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं जिसकी वजह से सड़के और तंग हो जाती हैं और पैदल चलने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ग्राहक भी अपना समय बर्बाद ना कर कर दूसरी जगह से खरीदारी कर रहे हैं जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है, जिसे लेकर व्यापारी चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details