नई दिल्ली :उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने निगम बजट पेश किया. निगम ने सुधारों के साथ बजट को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले बढ़ाया गया है.वहीं बजट में रिवेन्यू जनरेट पर फोकस रखा गया. साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बजट में हाउस टैक्स में छूट दी गई है.
उत्तरी दिल्ली निगम बजट में कई घोषणाएं
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने बुधवार को विशेष सत्र में साल 2020-21 के वित्तिय बजट को पेश कर दिया. निगम के बजट को 6441.13 करोड़ से बढ़ाकर 9303.57 करोड़ कर दिया गया. जयप्रकाश ने निगम के विशेष सत्र में प्रश्न पटल पर बजट रखते वक्त अपने अभिभाषण के दौरान कई घोषणाएं की.जिसमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ₹26करोड़ की लागत से स्मोक टावर बनवाने के प्रस्ताव किया, हर वार्ड में महिला शौचालय बनवाना और फूलों के लिए अलग गार्डन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव शामिल है.
अध्यक्ष ने अभिभाषण के दौरान गिनवाई निगम की उपलब्धियां