नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी लगातार 181 दिनों तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. इसमें आप रोजाना दिल्ली नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी. ईटीवी भारत की टीम ने इसको लेकर नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार ओछी राजनीति पर उतर आई है.
आम आदमी पार्टी का राजनीतिक स्टंट 'ओछी राजनीतिक पर उतरी दिल्ली सरकार'
छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि एक तो निगम के हक का फंड दिल्ली सरकार जबरदस्ती रोक कर बैठी है. ऊपर से हर रोज 181 दिन तक लगातार यह लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस निगम के भ्रष्टाचार पर करने जा रहे हैं. जो सिर्फ ओर सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. दिल्ली की जनता को सब पता है कौन भ्रष्टाचार में लिप्त है कौन नहीं.
आज दिल्ली की जनता कोरोना से त्रस्त है, लेकिन दिल्ली सरकार को इसकी परवाह नहीं है. दिल्ली सरकार पूरे तरीके से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल साबित हुई है. ये सरकार ओछी राजनीति पर उतर आई है.
'आप के पास छह महीने तक नहीं कोई काम'
नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 181 दिन लगातार निगम के भ्रष्टाचार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी का राजनीतिक स्टंट है और कुछ नहीं. जो यह दर्शाता है कि अगले आने वाले 6 महीने तक आम आदमी पार्टी के पास कोई काम नहीं है. कोरोना के समय में आम आदमी पार्टी दिल्ली के रखरखाव में पूरी तरह से विफल हुई है. जिसकी वजह से आज दिल्ली की जनता को कोरोना से जूझना पड़ रहा है.