नई दिल्ली:अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए, बांकनेर की नरेला मस्जिद में हिन्दू और मुसलमानों ने भाईचारे का संदेश दिया. लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर और गले मिलकर फैसले का स्वागत किया.
दिल्ली की इस मस्जिद में मिठाई बांटकर किया SC के फैसले का स्वागत - हिंदू मुस्लिम
बांकनेर की नरेला मस्जिद में दो समुदाय के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सेलिब्रेट किया.
लोगों ने कहा कि पिछले 70 साल से अयोध्या के मामले पर लोगों की नजरें बनी हुई थी. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित जगह पर मंदिर बनाने का आदेश दे दिया. साथ ही मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया है, जो अयोध्या में किसी अन्य जगह बनेगी.
इस ऐतिहासिक फैसले का हर कहीं पर स्वागत किया जा रहा है. दिल्ली के नरेला इलाके में भी एक मस्जिद के अंदर हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.