दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के आदर्श नगर में दो गुटों के बीच जमकर चले पेट्रोल बम, CCTV फुटेज आया सामने

petrol bomb being fired between two groups: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि कहीं पर भी फायरिंग करने से नहीं कतराते हैं. ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके के लाल बाग का है. यहां दो गैंगों के बीच जमकर पेट्रोल बम चले और कई राउंड फायरिंग हुई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2024, 7:00 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दो गुटों के बीच जमकर चले पेट्रोल ब

नई दिल्ली:दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके से दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां दो गुटों में झगड़े के बाद जमकर पेट्रोल बम चले और कई राउंड फायरिंग हुई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार रात की है. ये बवाल गोपी और साहिल गैंग के बीच हुई. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

आदर्श नगर थाना इलाके में ये बवाल गोपी और साहिल गैंग के बीच हुए झगड़े के बाद हुआ. इस दौरान सरेआम फायरिंग हुई. पेट्रोल बम फेंके गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें बदमाश पेट्रोल पंप फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों गैंग के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी के चलते साहिल गैंग के सदस्यों ने दुश्मन गैंग के सरगना के घर पर फायरिंग की. लाल बाग इलाके में सक्रिय गोपी और साहिल गिरोह की अक्सर भिड़ंत होती रहती है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हथियार तस्कर, गैंगस्टरों को करते थे पिस्टल सप्लाई

बताया जाता है कि गुरुवार देर रात साहिल के गुट के करीब पचास बदमाशों ने मोची बाग स्थित गोपी के घर पर हमला किया. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पेट्रोल बम फेंके और 12 राउंड फायरिंग की. घर में भी पेट्रोल बम फेंके. करीब 20 मिनट तक इलाके में बवाल करने के बाद बदमाश फरार हो गए. गोपी सहित इलाके के अन्य लोगों ने छह बार पीसीआर काल की. सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके से आठ खाली कारतूस मिले हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में क्रूरता की हदें पार! बदमाशों ने कर दी तीन बेजुबान जानवरों की बेरहमी से हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details