नई दिल्ली:दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके से दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां दो गुटों में झगड़े के बाद जमकर पेट्रोल बम चले और कई राउंड फायरिंग हुई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार रात की है. ये बवाल गोपी और साहिल गैंग के बीच हुई. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.
आदर्श नगर थाना इलाके में ये बवाल गोपी और साहिल गैंग के बीच हुए झगड़े के बाद हुआ. इस दौरान सरेआम फायरिंग हुई. पेट्रोल बम फेंके गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें बदमाश पेट्रोल पंप फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों गैंग के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी के चलते साहिल गैंग के सदस्यों ने दुश्मन गैंग के सरगना के घर पर फायरिंग की. लाल बाग इलाके में सक्रिय गोपी और साहिल गिरोह की अक्सर भिड़ंत होती रहती है.