नई दिल्ली:राजधानी में 27 सितंबर की दोपहर को समयपुर बादली स्थित श्रीराम ज्वेलर्स में हथियार के बल पर करीब 50 लाख रुपये की ज्वेलरी की लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सारी घटना साफ साफ देखी जा सकती है.
इस फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश दुकान में दाखिल हुए और गन पॉइंट पर लोगों को डराते हुए महज एक से डेढ़ मिनट के अंदर लाखों रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. इस वारदात को करीब दोपहर डेढ़ बजे अंजाम दिया गया. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो है कि यह दुकान भीड़भाड़ वाले मार्केट में स्थित है, जहां बदमाश हेलमेट पहनकर दाखिल हुए. इस दौरान दुकान में बैठे ग्राहक और स्टाफ भी डरे-सहमे नजर आए. घटना में बदमाशों ने करीब 800 ग्राम सोने के साथ कुछ अन्य ज्वेलरी की लूट की थी, जिसके सबाद वह हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे.