दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, गोली मारते दिख रहे तीन बदमाश

थाना जहांगीर पूरी इलाके में बिजेंद्र यादव नाम के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का CCTV सामने आया है. दिल दहलाने वाले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. जहांगीरपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

हत्या का CCTV फुटेज
हत्या का CCTV फुटेज

By

Published : May 24, 2023, 6:42 AM IST

हत्या का CCTV फुटेज

नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके के भलस्वा गांव मेंप्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र यादव की सोमवार शाम गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. इस हमले को 3 लोगों ने अंजाम दिया था, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें टारगेट कर गोली मारते हुए बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि विजेंद्र यादव अपने कुछ जानकारों के साथ गांव में ही बैठा हुआ था. अचानक पैदल ही तीन लोग आए और विजेंद्र यादव के सिर पर पहली गोली मारी और उसके बाद ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपियों ने विजेंद्र यादव पर करीब 6 राउंड गोलियां चलाई और उसके बाद हमलावर मौका से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात वर्चस्व कायम करने के चलते की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और आरोपियों की पहचान की गई. साथ ही एक व्यक्ति का बयान भी लिखा गया और FIR में संजू, संदीप, जय सिंह और सूरज का नाम भी उजागर किया गया. बताया जा रहा है कि संजू, संदीप और सूरज ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी में तीन लोग जो गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं, वह यही है. चौथा आरोपी मौका ए वारदात से कुछ दूरी पर खड़ा था.

इसे भी पढ़ें:Murder in Delhi: भांजी को शराबी पति से बचाना मौसा को पड़ा भारी, जानें पूरा मामला

फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया गया और अब जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं.

इसे भी पढ़ें:Murder in Ghaziabad: मोबाइल शॉप मालिक पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details