नई दिल्ली: सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ZO मुंडका जोन जगमाल सिंह देशवाल को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की. सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर को तब गिरफ्तार किया जब वह पीड़ित से 24 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. सीबीआई ने आरोपी पुलिसकर्मी के घर और दफ्तर पर छापेमारी करके दस्तावेज भी बरामद किये हैं.
दरअसल राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भ्रष्ट ट्रैफिक पुलिस कर्मी के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. इसके तहत मुंडका सर्कल में तैनात एक ZO जगमाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी जगमाल सिंह पहले नरेला सर्कल में तैनात था. एसोसिएशन का आरोप है कि जगमाल सिंह ट्रांसपोर्टरों को परेशान करता है और पैसों की डिमांड करता है. शिकायतकर्ता ने बताया कि मुकरबा चौक से सिंधु बॉर्डर के बीच के कई प्वाइंट पर, इसके अलावा टीकरी मुंडका क्षेत्र में भी उन्हें इसी तरह से काफी परेशान किया जाता है. मुंडका क्षेत्र में तैनात ZO जगमाल सिंह एक ट्रक ट्रांसपोर्टर से 24 हजार रुपये महीना मांग रहा था. ट्रांसपोर्टर ने आखिरकार इस मामले में सीबीआई का सहारा लिया और सब-इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़वाया. सीबीआई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.