दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंद्रलोक: तुलसी नगर इलाके में लाखों रुपयों के कैश और गहनों पर हाथ साफ - उत्तरी दिल्ली न्यूज टुडे

उत्तरी दिल्ली में इंद्रलोक के तुलसी नगर इलाके में शातिर चोरों ने एक घर से लाखों के कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. चोर घर से तकरीबन 2.5 लाख कैश व 12 से 15 तोला गोल्ड लेकर फरार हो गए. मामले से जुड़ी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस ने पीड़ता के बयान पर केस दर्ज किया.

theft in Inderlok
इंद्रलोक में चोरी

By

Published : Aug 6, 2020, 6:59 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में इंद्रलोक के तुलसी नगर इलाके में शातिर चोरों ने एक घर से लाखों के कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. चोर घर से तकरीबन 2.5 लाख कैश व 12 से 15 तोला गोल्ड लेकर फरार हो गए. मामले से जुड़ी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस ने पीड़ता के बयान पर केस दर्ज किया.

ताला तोड़ दिया चोरी को अंजाम
चोरों ने घर से की लाखों की लूट
फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं घटना में हैरान करने वाली बात ये है कि रात 9:45 पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद फैशल अपने परिवार के साथ तुलसी नगर में अपनी बेटियों के साथ रहते हैं. घटना से जुड़ी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो ईद की वजह से अपने गांव चले गए थे. रात में करीब 10 बजे पड़ोसियों ने फोन पर घर में चोरी की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


पुलिस ने जांच शुरू की


पीड़ित अपने फ्लैट में पहुंचे, तो उनके होश उड़ गये. घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर में सारा सामान फैला हुआ था. सूत्रों के मुताबिक घर से करीब 2 लाख 50 हजार रुपये और करीब 5 लाख के सोने के आभूषण चोरी हुए हैं. फिलहाल इंद्रलोक चौकी की पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details