दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: डीसीपी कम्युनिकेशन और एएसआई के परिवारों के बीच हुई भिड़ंत, दर्ज नहीं हुआ मामला - सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में डीसीपी कम्युनिकेशन और एएसआईके परिवार के बीच भिड़ंत का मामला सामने आया है. इस बाबत एएसआई के परिवार की तरफ से मुखर्जी नगर थाने में लिखित शिकायत भी दी गई. वहीं, मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Delhi Police Officer, मुखर्जी नगर थाना इलाका, दिल्ली न्यूज़
दिल्ली में डीसीपी कम्युनिकेशन और एएसआई के परिवार के बीच भिड़ंत

By

Published : Jul 19, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर थाना इलाके के पुलिस लाइन में रह रहे दिल्ली पुलिस के डीसीपी कम्यूनिकेशन एसके सिंह और एएसआई सतपाल सिंह के परिवार के बीच भिड़ंत का मामला सामने आया है. इस दौरान डीसीपी की पत्नी ने एएसआई की पत्नी को ताला फेंककर मारा. वहीं, जब एएसआई की पत्नी ने मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इस मारपीट का एक फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला दूसरी महिला पर ताला फेंककर मार रही हैं. साथ ही एकऔर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें डीसीपी एसके सिंह की पत्नी बैट से महिला पर हमला करते हुए भी दिखाई दे रहा है. इस बाबत पीड़ित महिला ने मुखर्जी नगर थाने में लिखित शिकायत दी है, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

दिल्ली में डीसीपी कम्युनिकेशन और एएसआई के परिवार के बीच भिड़ंत

पढ़ें:दिल्ली: अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, चौथे आरोपी की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि एएसआई सतपाल के घर में कुछ दिनों से काम चल रहा था. इसी दौरान डीसीपी एसके सिंह के परिवार ने मजदूरों के साथ गाली गलौज किया. शिकायतकर्ता के अनुसार जब इस बात का विरोध किया गया तो डीसीपी कम्युनिकेशन की पत्नी ने बैट से हमला किया गया और ताला फेंक कर मारा गया, जिससे उन्हें चोट भी आई.

पढ़ें:प्रेमी से करवाया पति का कत्ल, 6 साल बाद बनी दुल्हन तो खुला राज

वहीं, सूत्रों के अनुसार इन दोनों परिवार के बीच में लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. पहले भी कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस की तरफ से पुलिस के आला अधिकारी या फिर एएसआई के परिवार पर नहीं की गई.

Last Updated : Jul 19, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details