नई दिल्ली:किराड़ी इलाके में कार की बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. किराड़ी के गौरी शंकर एंक्लेव में रहने वाले रवि की कार से दूसरी बार चोर बैटरी चुरा कर ले गए. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी से पहले 2 बार टायर भी चोरी हो चुका है. रवि को इलाके के ही कुछ लड़कों पर चोरी करने का शक है.
किराड़ी के गौरी शंकर एंक्लेव के रहने वाले रवि बताते है कि उनकी गाड़ी से पहले ही 2 बार टायर चुराए जा चुके हैं. जिनकी कीमत तकरीबन 10 हजार रुपये थी. इसके अलावा ये दूसरी बार है कि चोर उनकी कार की बैटरी निकाल कर ले गए.
2 टायर और एक बैटरी निकाल कर चोर ले गए, पहले तो टायर बदलवाने के लिए मैंने उधार लिया था. अब चोर बैटरी निकाल कर ले गए. अब इस बात की चिंता है कि ₹4000 कहां से लाऊं कैसे बैटरी बदलवाउं.
उन्होंने बताया कि उनकी रोजी-रोटी इसी कार के सहारे चलती है. वहीं लॉकडाउन में काम ठप होने की वजह से परिवार खाने-खाने को मोहताज हो चुके हैं. लॉकडाउन से लेकर आज तक गाड़ी बंद है. रवि का कहना है कि कभी कबार चक्कर मिलता है. जिससे घर का गुजारा हो जाता है. उस पर बार-बार कार की बैटरी, टायर चोरी होने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.