नई दिल्ली: नामांकन के आखिरी दिन वार्ड नंबर 7 कादीपुर से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी मुनेश शर्मा ने नामांकन भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन भर कर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद नगर निगम से संबंधित सभी कामों को ईमानदारी से करने की कोशिश करेंगे.
बुराड़ी विधानसभा की वार्ड नंबर 6, 7, 8, 9 और 10 का नामांकन भरा जा रहा है. सुबह से यहां लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. प्रत्याशी जिन्हें पार्टियों ने टिकट दिया है वह पहुंचे. इसमें खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी दिखाई दिए. यह तीनों पार्टियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी लिस्ट बिल्कुल आखिरी समय में डिक्लेअर की थी, ऐसे में जिन प्रत्याशियों का नाम फाइनल हुआ है वह अपने सारे डाक्यूमेंट्स पूरा कराने के बाद नॉमिनेशन भरने के लिए बुराड़ी नॉमिनेशन सेंटर पहुंचे.
वार्ड नंबर 7 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मुनेश शर्मा ने अपना नामांकन भरा और जीत का दावा भी किया. उनका कहना है कि पार्टी ने दिल्ली सरकार में रहकर जिस तरीके से जनता के लिए काम किया, बिजली, पानी, बस सेवा जैसी चीजें मुफ्त की जिससे लोगों को आर्थिक फायदा हुआ. इन तमाम सुविधाओं को गिनाते हुए वह लोगों से वोट मांगने के लिए प्रचार के दौरान निकलेंगे.