दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election 2022: नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने भरे पर्चे - दिल्ली नगर निगम चुनाव

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में नामांकन का आखिरी दिन सभी पार्टी के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर रहे हैं.

MCD Election 2022
MCD Election 2022

By

Published : Nov 14, 2022, 2:37 PM IST

नई दिल्ली: नामांकन के आखिरी दिन वार्ड नंबर 7 कादीपुर से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी मुनेश शर्मा ने नामांकन भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन भर कर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद नगर निगम से संबंधित सभी कामों को ईमानदारी से करने की कोशिश करेंगे.

बुराड़ी विधानसभा की वार्ड नंबर 6, 7, 8, 9 और 10 का नामांकन भरा जा रहा है. सुबह से यहां लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. प्रत्याशी जिन्हें पार्टियों ने टिकट दिया है वह पहुंचे. इसमें खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी दिखाई दिए. यह तीनों पार्टियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी लिस्ट बिल्कुल आखिरी समय में डिक्लेअर की थी, ऐसे में जिन प्रत्याशियों का नाम फाइनल हुआ है वह अपने सारे डाक्यूमेंट्स पूरा कराने के बाद नॉमिनेशन भरने के लिए बुराड़ी नॉमिनेशन सेंटर पहुंचे.

वार्ड नंबर 7 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मुनेश शर्मा ने अपना नामांकन भरा और जीत का दावा भी किया. उनका कहना है कि पार्टी ने दिल्ली सरकार में रहकर जिस तरीके से जनता के लिए काम किया, बिजली, पानी, बस सेवा जैसी चीजें मुफ्त की जिससे लोगों को आर्थिक फायदा हुआ. इन तमाम सुविधाओं को गिनाते हुए वह लोगों से वोट मांगने के लिए प्रचार के दौरान निकलेंगे.

वार्ड नंबर 7 कादीपुर में आप प्रत्याशी ने किया नामांकन

ये भी पढ़ें:MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

वहीं दिल्ली के बुराड़ी नामांकन केंद्र पर बुराड़ी विधानसभा के पांचों वार्ड के सभी पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पहुंचे. इस बीच मुकुंदपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी अजय शर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन भरा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर साफ दिखाई दे रही थी. अजय शर्मा जो कि पिछले 5 साल उसी क्षेत्र में पार्षद रहे और स्थाई समिति सदस्य के तौर पर भी काम किया. उनका दावा है कि उन्होंने इन 5 सालों में जो काम किया है वह जनता भूलेगी नहीं और उन्हीं कामों की बदौलत अजय शर्मा इस बार भी अपने क्षेत्र की जनता के बीच में वोट मांगने की और जीतने के दावे कर रहे हैं.

मुकुंदपुर वार्ड में आप प्रत्याशी ने किया नामांकन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details