नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान के लिए अब चार ही दिन शेष रह गए हैं. इस दौरान पूरी दिल्ली में नेताओं की भागमभाग और चुनावी रैली-सभाएं हो रही हैं. वहीं जिस एमसीडी में जीत के लिए सभी पार्टियां जोर जगा रही हैं, वो एमसीडी इस वक़्त भी अपने कामों को अंजाम देने में लगी हुई है.
दिल्ली में पॉल्यूशन के स्तर को नियंत्रित करने और हरियाली को बढ़ाने के (Delhi Dwarka plantation campaign) अभियान के तहत जगह-जगह पौधारोपण किया जाता है. इसी कड़ी में द्वारका सेक्टर 17 के एमसीडी पार्क में एमसीडी ने विभिन्न प्रकार के 30 हजार से भी ज्यादा पौधों का रोपण किया है, जो आने वाले समय मे हरित दिल्ली के नारे को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदूषण के स्तर को भी नियंत्रित करने में अहम योगदान देंगे. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस पार्क में हजारों की संख्या में जामुन, नींबू और अन्य फलों सहित कई फूलों और पीपल, नीम आदि के पौधे लगाए गए हैं, जो भविष्य में इस पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के साथ द्वारका की हरियाली में भी चार-चांद लगाएंगे.