नई दिल्ली : अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए कैट अपना भारत ई मार्केट मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है. कैट गुरुवार को भारत ई मार्केट लॉन्च करेगा. यह मोबाइल ऐप व्यापारियों और ग्राहकों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. देश के व्यापारियों को सीधे इस मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा. इससे आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा.
भारत ई मार्केट मोबाइल एप्प गुरुवार को भारत ई मार्केट होगा लॉन्च
देश का सबसे बड़ा व्यापारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स गुरुवार को अमेज़न और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए अपने वेंडर मोबाइल एप्लीकेशन भारत ई मार्केट लॉन्च करेगा. कैट का कहना है कि ये मोबाइल ऐप्लीकेशन पूर्ण रूप से क्रांतिकारी फिजिकल मॉडल है, जिसमें ऑफलाइन रिटेल और आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी का बेहतरीन तरीके से संयोजन करके व्यापारियों को इससे जोड़ा गया है. यह पूरी तरह से व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :69 हजार करोड़ का बजट, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा फोकस
भारत के व्यापारिक संगठनों में एक
कैट भारत के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक है, जिसके साथ 40 हजार छोटे बड़े व्यापारी संगठन जुड़े हुए हैं. वर्तमान समय में कैट देश के कुल आठ करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है. आपको बता दें कि कैट लंबे समय से अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के खिलाफ नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहा था.
ये भी पढ़ें :एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, 250 पार AQI
सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार बनाने का लक्ष्य
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने साफतौर पर कहा कि देश में बढ़ते ई-कॉमर्स व्यापार में भारत ई मार्केट एक गेम चेंजर साबित होगा. समय आ गया है कि देश के प्रत्येक रिटेलर को अपनी वास्तविक ताकत का एहसास कराया जाए और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए प्रेरित किया जाए. भारत ई मार्केट का लक्ष्य 30 दिसंबर 2021 तक कम से कम 7 लाख विक्रेताओं को इससे जोड़ना है. 2023 तक एक करोड़ विक्रेताओं को इस पोर्टल से जोड़कर पूरे विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार बनाने में सफल होंगे.