दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राखी से लेकर दिवाली तक सभी त्योहार होंगे भारतीय: CAIT - बॉयकोट चीन

चीन से विवाद के बाद व्यापारियों के संगठन कैट ने अगस्त से नवंबर तक चलने वाले त्योहारी सीजन में स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत ये सुनिश्चित किया जाएगा कि बाजारों में भारतीय सामान पार्याप्त तौर पर उपलब्ध हों.

cait plan to boycott chinese products by making festive season indian
कैट ने त्योहारों को भारतीय बनाने का प्लान किया तैयार

By

Published : Jul 8, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली:देश में अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा. अगस्त में रक्षा बंधन है तो नवंबर में दिवाली है. ऐसे में बाजरों में त्योहार के सामान की खरीदारी करने लोग आते हैं लेकिन चीन और भारत सीमा विवाद को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीनी सामान के बॉयकॉट को लेकर मेगा प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत इस बार ये सुनिश्चित किया जाएगा कि बाजारों में भारतीय सामान पार्याप्त तौर पर उपलब्ध हों.

कैट ने त्योहारों को भारतीय बनाने का प्लान किया तैयार

इन त्योहारों में स्वदेशी सामान का इस्तेमाल

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) इस समय देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार के राष्ट्रीय अभियान की अगुवाई कर रहा है. कैट ने दिल्ली सहित देश के सभी व्यापारी संगठनों को संदेश दिया कि 3 अगस्त से शुरू हो रहे राखी के त्योहार से लेकर 25 नवंबर को तुलसी विवाह तक सभी त्योहारों में काम आने वाले सभी भारतीय सामानों को देशभर में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया जाए. जिससे किसी भी व्यक्ति को भारतीय सामान खरीदने में कोई समस्या न आए. इन तीन महीनों के त्योहारी सीजन में रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, छठ एवं तुलसी विवाह आदि त्योहार आएंगे और हर त्योहार पर भारतीय सामान आसानी से प्राप्त हो, इस संबंध में कैट ने एक बहुत ही व्यापक योजना बनाई है. इस त्योहारी सीजन में आने वाले सभी त्योहारों पर उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं की एक सूची कैट तैयार कर रहा है, जो 11 जुलाई तक पूरी हो जाएगी.

देशभर में चलेगी योजना

कैट ने देशभर में काम कर रहे अपने संगठन से जुड़े व्यापारियों से कहा कि वह इस बात का डाटा एकत्रित करें कि उनके राज्य में त्योहारों के समय में कितने स्वदेशी सामान की जरूरत होती है ताकि उतने सामान को प्रचुर मात्रा में उस राज्य के अंदर मुहैया कराया जा सके. देखा जाए तो कैट ने पूरे तरीके से आने वाले त्योहारों के महीने में चीनी सामान के बहिष्कार की योजना तैयार कर ली है. इस बार के त्योहार पूरी तरीके से स्वदेशी होंगे और सभी लोग इन त्योहारों के अवसर पर स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details