नई दिल्ली:राजधानी में आज कैट व्यापारी संगठन की एक बड़ी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. जिसमें यह फैसला लिया गया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते हालात काफी खराब हैं. जिसके चलते अभी बाजार और दुकानें खोलना सही नहीं है. ऐसे में व्यापारियों ने लॉकडाउन को 1 सप्ताह और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय आज कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा बुलाई गई एक वीडियो मीटिंग में दिल्ली की विभिन्न प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने लिया. जिसको देखते हुए कैट ने आज एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल को एक पत्र भेजकर वर्तमान लॉक डाउन को 17 मई तक आगे बढ़ाने का आग्रह किया है.
'व्यापारियों को कोरोना की आग में जलने के लिए नहीं छोड़ सकते'
दिल्ली में वर्तमान में जारी लॉक डाउन 10 मई को समाप्त हो रहा है. दिल्ली के सभी भागों के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने मीटिंग में यह भी कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात ठीक नहीं हैं. इस लिए 10 मई से आगे एक सप्ताह अर्थात 17 मई तक दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठन अपने बाज़ारों में स्वैच्छिक स्वयं लॉक डाउन करेंगे. मीटिंग में दिल्ली के 100 से अधिक व्यापारी संगठनों के व्यापारी नेता मौजूद थे. जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की किसी भी सूरत में हम दिल्ली के व्यापारियों को कोरोना की आग में जलते रहने के लिए नहीं छोड़ सकते, इसलिए या तो सरकार द्वारा लॉकडाउन को एक सपताह के लिए आगे बढ़ाया जाए अथवा व्यापारियों द्वारा स्वैच्छिक लॉकडाउन किया जाना ही वर्तमान में एक मात्र विकल्प है.
'दिल्ली में नहीं हो रहा लॉक डाउन का पालन'