नई दिल्ली: दिल्ली में डेढ़ दशक के बाद निगम की सत्ता में बदलाव हुआ है. निगम में अब आम आदमी पार्टी की सत्ता है. कई इलाकों में पार्षद सफाई के कामों में लगे हुए हैं. लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां सड़कों पर अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सड़क के किनारे बने नाले के मुहाने पर गाद पड़ी है, जिससे नाले में जाने वाला गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है. इस वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है. लोगों को सड़क व फुटपाथ पर चढ़ने के लिए कीचड़ से निकलना पड़ रहा है.
दरअसल, यह हालात बुराड़ी वार्ड की मुख्य सड़क का हैं. जहां पर सड़क के किनारे कीचड़ पड़ी हुई है. गंदे पानी की निकासी का नाले में कोई रास्ता नहीं है, जिससे सड़क पर कीचड़ और गंदगी भरी हुई है. इलाके के लोगों का कहना है कि निगम के कर्मचारी साफ सफाई नहीं कर रहे हैं. काम के नाम पर केवल झाड़ू लगाकर कूड़ा इकट्ठा कर देते हैं. सिर्फ ओपचारिकता निभा रहे हैं. सड़कों पर झाड़ू लगाकर कूड़े को नाले की निकासी की जगह पर जमा कर देते हैं, जिससे पानी की निकासी का रास्ता बंद हो जाता है. इलाके में सालों से इसी तरह के हालात हैं. शिकायत करने के बाद ही सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. बुराड़ी वार्ड से भाजपा के निगम पार्षद अनिल त्यागी दूसरी बार जीते हैं.