नई दिल्ली:नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी मेंसोशल डिस्टेसिंग के साथ पुलिस ने विवाह कराया. नौकरी की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाई. बुराडी पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बुधवार को विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही बुराड़ी एसएचओ रमन कुमार ने वर-वधु सहित सभी मौजूद लोगों को दिल्ली पुलिस की तरफ से सैनिटाइजर और मास्क भी दिए. शादी के दौरान पंडित और वर-वधु सहित सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ था.
लॉकडाउन की धीरे धीरे मिल रही छूट के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए एक चुनौती बनती जा रही है. वो भी खासतौर पर शादी जैसे कार्यक्रम में, इसलिए पुलिस ने इसे भी जागरुकता फैलाने का एक माध्यम बनाने का बीड़ा उठाया है. चंदन विहार इलाके में सीताराम कश्यप की बेटी पायल की शादी करावल नगर निवासी मनीष से तय थी. सीता राम अपनी बेटी की शादी की अनुमति के लिए जब बुराड़ी थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें ना सिर्फ अनुमति दी. बल्कि खुद एसएचओ रमन कुमार और एडिशनल एसएचओ अशोक कुमार ने मौजूद रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए विवाह सम्पन्न कराया.