नई दिल्ली: एक बार फिर से पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का आतंक छाने लगा है. चीन में ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BF7 बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. नया वेरिएंट अब भारत में भी दाखिल हो चुका है. गुजरात के वडोदरा में एक NRI महिला में BF7 वेरिएंट की पुष्टि हो गई है. वहीं गुजरात में कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं 1 मामला उड़ीसा में भी मिला है.
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के इस नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है. दिल्ली के सभी हॉस्पिटलों में कोविड -19 नए वेरिएंट BF 7 से लड़ने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बुराड़ी विधानसभा के बुराड़ी हॉस्पिटल की बात करें तो यहां हॉस्पिटल की DMS शालनी दुग्गल ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि बुराड़ी हॉस्पिटल में कोविड के नए वेरियंट से आपातकालीन स्थिति में लड़ने के लिए 800 बेड उपलब्ध हैं. पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. हॉस्पिटल को रेड व ग्रीन जोन में बांटा गया है. पेशेंट की स्थिति के अनुसार ही उसको कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.