दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ETV मोहल्ला: बुराड़ी के लोगों ने ईटीवी भारत से की 'दिल की बात' - दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

ईटीवी भारत की टीम अब हर इलाकों में जाकर ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलाकों की समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां के लोगों से उनकी राय जानी.

ईटीवी मोहल्ला

By

Published : Nov 11, 2019, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. अगले 2 से 3 महीने में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के चंदन विहार मोहल्ले में पहुंची. जहां हमने स्थानीय लोगों से उनकी राय जानी. चंदन विहार मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने पिछले 5 सालों में हुए विकास कार्य और कॉलोनी की समस्याओं के बारे में खुलकर अपनी राय रखी. इस दौरान कुछ लोग विकास कार्यों से संतुष्ट दिखें तो कुछ लोग समस्या से परेशान दिखाई दिए.

बुराड़ी के लोगों ने ईटीवी भारत के सामने खुलकर रखी अपनी बात

पांच साल पहले और भी ज्यादा समस्याएं थी
इलाके के लोगों ने बताया कि तकरीबन पांच साल पहले यहां चारों तरफ कूड़ों का अंबार था. सड़के पूरी तरह से टूटी हुई थी और पीने का पानी और बिजली की व्यवस्था भी नहीं थी. हालांकि इन सब चीजों में कुछ सुधार तो हुआ है लेकिन ज्यादातर समस्याएं अब भी जस के तस बनी हुई है.

चारों तरफ घुमते हैं अवारा कुत्ते
लोगों ने बताया कि जहां भी खाली जगह मिलती है वो कूड़ा घर बन जाता है. यहां सड़कों के किनारे नालियां खुली हुई हैं. वहीं सड़कों पर अवारा कुत्तों का झुंड चारों तरफ आपको दिखाई दे देगा. लोगों का कहना है कि इसके लिए कई बार आवाज उठाई जा चुकी है लेकिन अभी तक इनका समाधान नहीं हुआ है. इसी के साथ-साथ गाड़ियों की पार्किंग और नालियों की सफाई भी इस इलाके का एक अहम मुद्दा है.

कुछ लोग बोलने से बचते दिखाई दिए
हालांकि. कुल मिलाकर देखा जाए तो चंदन विहार मोहल्ले में लोग पिछले 5 साल में विधायक संजीव झा द्वारा कराए गए कामों से संतुष्ट दिखाई दिए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. उनका कहना है कि समय आने पर यह तय किया जाएगा कि उनके लिए कौन सी पार्टी और कौन सा नेता बेहतर काम कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details