दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा पार्षद के आरोपों का बुराड़ी विधानसभा अध्यक्ष ने दिया जवाब, कहा- भाजपा ने नहीं होने दिया काम

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति लगातार तेज होती जा रही है. एक तरफ भाजपा निगम पार्षद आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बुराड़ी विधानसभा अध्यक्ष निगम पार्षद पर जानबूझकर झूठ बोलने और दस्तावेजों में लिखित बातों को जनता से छुपाने का आरोप लगा रहे हैं.

dsf
ewr

By

Published : Aug 1, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 3:03 PM IST

अध्यक्ष सन्नी उपाध्याय और नेता बसंत सिंह ने किया प्रेस कॉफ्रेंस

नई दिल्ली: दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के अध्यक्ष सन्नी उपाध्याय और नेता बसंत सिंह ने बुराड़ी विधानसभा में भाजपा के पार्षद गुलाब सिंह राठौर के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि निगम में भाजपा की सरकार होने से सारे कामों पर रोक लगा रहा है. भाजपा के लोगों ने हमें कोई भी काम नहीं करने दिया. भाजपा पार्षद ने आम आदमी पार्टी पर तीन करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था.

क्या है मामला

मामला मुकुंदपुर वार्ड में होने वाले गलियों के निर्माण कार्य को लेकर शुरू हुआ. उसका टेंडर पास किया गया था लेकिन पक्ष विपक्ष की राजनीति से उस पर काम नहीं शुरू हो पाया. मुकुंदपुर वार्ड में पहले पार्षद और विधायक आम आदमी पार्टी के थे. चुनाव के बाद भाजपा के पार्षद ने वहां की कमान संभाल ली. निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौड़ ने आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2021 और 2022 में नगर निगम के टेंडर हुए लेकिन उनका कार्यकाल शुरू होते ही उन सभी टेंडरों को क्लोज कर दिया गया. जहांगीरपुरी के 3 ब्लॉक ई,ईई और डी की गलियों में निर्माण होना था, पार्कों में ग्रिल लगानी थी, उनके फुटपाथ और पार्को में होने वाले दूसरे अन्य कामों के 5 टेंडर किए गए थे. इन्हीं कामों को लेकर भाजपा के निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर ने आम आदमी पार्टी पर तीन करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:Former Councilor Warns: रेहड़ी हटवाने पर पूर्व आप पार्षद ने भाजपा पार्षद को दी चेतावनी, कहा देंगे धरना

आप नेता ने किया पलटवार

गुलाब सिंह राठौर के आरोपों का जवाब देते हुए बुराड़ी विधानसभा के अध्यक्ष सन्नी उपाध्याय और नेता बसंत सिंह ने कहा कि पार्षद गुलाब सिंह राठौर के सभी आरोप निराधार हैं. जो टेंडर हमने क्लोज करवा दिए है उसमे भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है. इन सभी कामों के ना होने के लिए भाजपा जिम्मेदार है. निगम में भाजपा की सरकार थी इसलिए इन कामों को रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ें:Delhi Ordinance Bill: संसद में आज पेश हो सकता है दिल्ली से जुड़ा बिल

Last Updated : Aug 1, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details