नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में बीती रात दीपावली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. केशवपुरम थाना इलाके के त्री नगर में भी पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पटाखे जलाने से मना किया.
पड़ोसियों का कहना है कि बच्चों के पटाखे जलाने से उन्हें परेशानी थी. इसी बात को लेकर सड़क पर पटाखे जला रहे कुछ लोगों से पड़ोस में रहने वाले युवक का विवाद शुरू हुआ. विवाद देखते-देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया. उनके बीच हाथापाई शुरू हुई और फिर आरोपी ने 3 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी ने इलाके में अपना खौफ बनाने के लिए गोली चलाई. इससे पहले भी आरोपी कई लोगों को गोली मारने की धमकी दे चुका है.