नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका जिसमें एच ब्लॉक की मेन रोड को पिछले कई सालों से अतिक्रमण कर लोगों ने जकड़ा हुआ था. आधे से ज्यादा रोड पर कबाड़ का सामान रखा हुआ था, जिसका यहां के लोग व्यापार करते हैं. इसी वजह से आवाजाही करने वालों को भी समस्या हो रही थी. इसी को देखते हुए सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया और रोड को अतिक्रमण से मुक्त किया.
नगर निगम का पूरा दस्ता पुलिस बल और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आज दोपहर के वक्त जहांगीरपुरी पहुंचा. अचानक प्रशासन का बुलडोजर चलता देख लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी और वहां मौजूद पुलिस बल ने उनकी एक न सुनी और अतिक्रमण को पूरी तरीके से साफ करना शुरू कर दिया. दरअसल, एफ ब्लॉक में रहने वाले लोग सालों से कूड़े का काम करते हैं. इसी कूड़े के काम को उन्होंने अपने घर के आगे रोड पर फैला रखा था. आधी से ज्यादा रोड कूड़े के सामान से गिरी हुई थी, जिसकी वजह से आवाजाही करने वाले लोगों को समस्या हो रही थी. आखिरकार आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया और प्रशासन ने रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया.