नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बुराड़ी विधायक संजीव झा के निजी सचिव पवन शर्मा की पुस्तक "छोटी सी मुस्कान का" विमोचन किया गया. कार्यक्रम विधानसभा सभागार में रखा गया था.
विधानसभा अध्यक्ष रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल मौजूद रहे. साथ ही नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक संजीव झा और अखिलेश पति त्रिपाठी सहित कई नेता भी मौजूद रहे. पुस्तक में समाज में बदलाव और समाज से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया गया है. इस समय किस प्रकार के बदलावों की जरूरत है. इन सब बातों का बखूबी इस पुस्तक में जिक्र किया गया है.