नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल हिन्दू राव में आज प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता ताहिल और महापौर जय प्रकाश के साथ स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसके साथ लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने और वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.
वैक्सीन को लेकर दूर हो भ्रम
इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता दिलीप ताहिल ने कहा कि लोगों को अब भी इस महामारी के प्रति जागरूक रहना पड़ेगा क्योंकि अभी ये बीमारी गई नहीं है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और दो गज की दूरी रखने की अपील की. इसके साथ ही कहा कि वैक्सीन को लेकर लोग अपना भ्रम दूर करें, मैंने खुद आज ये वेक्सीन लगवाई है और मुझे कुछ भी पता तक नहीं चला. बॉलीवुड अभिनेता दिलीप ताहिल ने लगवाई वैक्सीन वैक्सीनेशन लगवाने की अपील
बॉलीवुड अभिनेता के साथ आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश और स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन ने भी वैक्सीन लगवाई और लोगों से अपील की अब एक बार फिर कोविड के केस बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं.
बढ़ रहा है संक्रमण
दिल्ली सहित कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कई राज्यों ने एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया है. अब इस संक्रमण से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं और मास्क के साथ दो गज की दूरी बहुत जरूरी है. अगर अभी नहीं सम्भले तो फिर देश में लॉकडाउन लग सकता है.