नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक दूसरे पर आरोपों की फेहरिस्त लेकर तैयार बैठे हैं और अपनी विरोधी पार्टी को घेरने का कोई भी मौका दोनों पार्टियां नहीं छोड़ रही हैं. रोहिणी इलाके में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. रोहिणी सेक्टर 18 में बने उत्कर्ष विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहिणी पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी कर उनका विरोध कर
रहे थे.
उत्कर्ष विद्यालय का उद्घाटन करने आए सीएम केजरीवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
दिल्ली के रोहिणी स्थित उत्कर्ष विद्यालय का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर काले झंडे लेकर विरोध करते रहे जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्कूल के दूसरे दरवाजे से निकलना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करने और उन पर मिट्टी फेंकने के आरोप लगाए.
भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह श्रेय लेने की राजनीति करते हैं. कहा कि इस स्कूल का निर्माण कार्य उनकी कोशिशों से हुआ है. यह एक सामान्य स्कूल था जिसका नाम बदलकर उत्कृष्ट विद्यालय रख दिया गया. जिससे आसपास के सामान्य बच्चे अब इस स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि उत्कृष्ट विद्यालय को कहीं और स्थानांतरित किया जाए या उसके लिए एक नया भवन बनाया जाए. वर्तमान स्कूल की मूल स्थिति को बहाल किया जाए जिससे स्थानीय निवासियों के बच्चे इस स्कूल में दाखिला ले सकें.
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार जानबूझकर रोहिणी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने रोहिणी में कार्यक्रम स्थल के बाहर हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध किया. मुख्यमंत्री को स्कूल के दूसरे गेट से निकलकर वापस जाना पड़ा.