नई दिल्ली:राजधानी के बुराड़ी स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार 10वें दिन निशुल्क भोजन वितरण किया गया. गुरुवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बुराड़ी हॉस्पिटल के बाहर जरूरतमंद लोगों और मरीजों के तीमारदारों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन और सूखे राशन की किट वितरित की गई. जिससे लॉकडाउन के दौरान किसी को भी आर्थिक दिक्कतों की वजह से भूखे ना रहना पड़े.
बीते 10 दिनों से बीजेपी कार्यकर्ता बांट रहे राशन
बुराड़ी अस्पताल के बाहर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया. बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित व के लिए तैयार किया गया है. यहां पर बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों का इलाज जारी है. जहां पर मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए दिल्ली भाजपा द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है. दिल्ली भाजपा का कहना है कि उन्होंने दिल्ली के हर बड़े सरकारी अस्पताल के पास में इस तरीके के कैंप लगाए हुए हैं.
ये भी पढे़ं-कैलाश गहलोत ने किया नजफगढ़ का दौरा,अधिकारियों को दिए निर्देश
कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने पहुंचे आदेश गुप्ता
इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को भोजन का वितरण किया. गरीब लोगों को उनके घरों तक भोजन पहुंचाने का काम भी दिल्ली भाजपा कर रही है. इसके साथ ही सूखा राशन भी लगातार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बांटा जा रहा है.