दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वार्ड जोन चुनावः केशव पुरम में बीजेपी ने फिर लहराया परचम

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड जोन चुनाव में केशव पुरम से बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध जीत मिली है. वहीं पार्षद जोगीराम जैन को लगातार तीसरे वर्ष केशव पुरम जोन की जिम्मेदारी दी गई है.

bjp won in keshav puram ward zone election
वार्ड जोन चुनाव केशव पुरम

By

Published : Jun 26, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हुए वार्ड जोन कमेटी चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला. केशव पुरम के चुनाव में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीजेपी को जीत मिली. चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद के लिए खड़े हुए बीजेपी के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध रूप से विजयी हुए. चेयरमैन पद की जिम्मेदारी इस साल एक बार फिर जोगीराम जैन को दी गई है.

जोगीराम जैन और मंजू खंडेलवाल को मिली जीत

आपको बता दें लगातार तीसरे साल जोगीराम जैन को केशव पुरम जोन के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मंजू खंडेलवाल को केशव पुरम जोन में इस साल डिप्टी चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी गई है. केशव पुरम जोन के नव निर्वाचित चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपनी सबसे बड़ी चुनौती के रूप में कोरोना के देख रहे हैं.

'मानसून को लेकर तैयार'

वहीं निगम की आर्थिक बदहाली भी वर्तमान समय में किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में निगम के क्या कुछ तैयारी है. इसके ऊपर सवाल पूछने पर नव निर्वाचित चेयरमैन जोगीराम जैन ने कहा कि हम लोग पूरे तरीके से तैयार हैं. लगातार फॉगिंग के साथ-साथ एंटी लार्वा दवाई का भी छिड़काव पूरे क्षेत्र में करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details