दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हनुमान मंदिर: बीजेपी प्रवक्ता ने मंदिर की स्वीकृति के लिए सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र - हनुमान मंदिर को लेकर दिल्ली बीजेपी का बड़ा आरोप

चांदनी चौक के हनुमान मंदिर पर फिर विवाद शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर मंदिर को स्वीकृति देने की मांग की.

Controversy over Hanuman temple again
हनुमान मंदिर पर फिर बढ़ा विवाद

By

Published : Feb 21, 2021, 5:37 PM IST

नई दिल्ली:चांदनी चौक में पुनर्स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मंदिर को स्वीकृति देने की मांग की है.

हनुमान मंदिर पर फिर बढ़ा विवाद

ये भी पढ़ें-चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को हटाने के आदेश पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र: बीजेपी

जनवरी के शुरुआत में चांदनी चौक सौन्दर्यीकरण योजना के अंतर्गत तोड़े गये श्री हनुमान मन्दिर को लेकर चांदनी चौक के नागरिकों एवं व्यापारियों में रोष व्याप्त था. लेकिन 19 फरवरी को मंदिर से पुर्नस्थापित होने के बाद लोग खुश हो गए थे. लेकिन दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता का दावा है कि आज दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने मंदिर हटवाने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें-चौधरी अनिल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान मंदिर को पुन: स्थापित करने की मांग

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने लिखा केजरीवाल को पत्र
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस पूरे मामले के संदर्भ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि वह पीडब्ल्यूडी को दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत वापस लेने का आदेश दें. साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाली धार्मिक समिति चांदनी चौक में अविवादित स्थान पर पुनर्स्थापित श्री हनुमान मन्दिर को तुरंत स्वीकृति दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details