दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP पार्षदों के विरोध-प्रदर्शन के बाद टला टैक्स बढ़ाने वाला प्रस्ताव - आप प्रदर्शन

आप नेता दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद नॉर्थ एमसीडी में टैक्स बढ़ाने के सभी चार नए प्रस्ताव को फिलहाल के लिए टाल दिया.

bjp ruled corporation take utern after aap councilors uproar in north mcd
आप प्रदर्शन

By

Published : Aug 19, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी में आज का दिन बेहद हंगामेदार रहा. जहां स्थाई समिति के सत्र में 4 नए प्रस्ताव टैक्स बढ़ाने के पेश होने थे. वहीं इन सभी प्रस्ताव के विरोध में आप के पार्षदों ने आज दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

AAP पार्षदों के हंगामे के बाद भाजपा शासित निगम का यूटर्न!

विरोध प्रदर्शन में दुर्गेश पाठक की अगुवाई में सभी पार्षदों ने भाजपा शासित निगम पर जमकर निशाना भी साधा. जिसके बाद स्थाई समिति सत्र में एकाएक भाजपा ने यू-टर्न लेते हुए सभी टैक्स बढ़ाने के प्रस्तावों को फिलहाल के लिए टाल दिया.

भाजपा शासित निगम को बताया भ्रष्टाचारी

भाजपा के यू-टर्न लेने से निगम में आप को दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में अप्रत्याशित रूप से राजनीतिक जीत मिली है. वहीं दुर्गेश पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा पिछले 14 साल से निगम के अंदर शासित है. भाजपा ही निगम में फैले भ्रष्टाचार का एक बड़ा कारण है. जल्द ही वह भाजपा के भ्रष्टाचारी चेहरे को उजागर करेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि टैक्स बढ़ाने के चारों प्रस्ताव टाले जाने के बाद बधाई की सबसे बड़ी पात्र दिल्ली की जनता है. बहरहाल देखने वाली बात यह होगी के आगे आने वाले समय में आप किस तरह निगम में विपक्ष की भूमिका निभाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details