नई दिल्ली :दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में आठवें दिन अंगद के किरदार में भाजपा सांसद मनोज तिवारी नजर आए, वहीं रावण के किरदार में मशहूर एक्टर पुनीत इस्सर दिखे. हनुमान जी द्वारा लंका में आग लगाने, हनुमान- रावण संवाद और अंगद- रावण संवाद के दृश्य को देखकर हजारों की संख्या में मौजूद लोग मंत्र मुग्ध. पुनीत इस्सर और मनोज तिवारी ने अपने अभिनय से समां बांधा. 9 दिनों तक पूरे रामायण में रामलीला का मंचन और दसवें दिन रावण दहन को आज भी बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जिसको देखने के लिए हर वर्ग के लोग हजारों की संख्या में मॉडल टाउन में आयोजित रामलीला मंचन का आनंद लिया.
इससे पहले रामलीला की शुरुआत में हनुमान और रावण के संवाद ने भी खूब समा बांधा. आठवें दिन हनुमान द्वारा लंका दहन और हनुमान रावण संवाद दिखाया गया था कि मेघनाथ किस तरीके से हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में लाते हैं. उसके बाद हनुमान रावण का संवाद होता है. फिर हनुमान जी के द्वारा लंका में आग लगाई जाती है. इस दृश्य में रावण के किरदार में महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर ने लोगों की भरपूर तालियां और वाहवाही बटोरी. उनका एक-एक डायलॉग लोग ध्यान लगाकर सुन रहे थे. अंगद की भूमिका में भाजपा सांसद मनोज तिवारी दिखाई दिए.