नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में करोना वायरस को लेकर अब नेता से लेकर आम जनता सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को सही रखने की अपील करी. साथ ही साथ यह भी कहा गया कि अगर जरूरत पड़े तो दिल्ली के स्कूलों को बंद करने के आदेश दे देना चाहिए.
करोना वायरस पर लोगों को जागरूक रहने की अपील
राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों से जिस तरीके से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अब हर कोई डरा हुआ है. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली सरकार और यहां तक की स्थानीय नेता भी अभी इस मुद्दे को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं. बुधवार को अलीपुर इलाके में एक स्कूल कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी.
'जरूरत पड़ने पर स्कूली बच्चों की कर देनी चाहिए छुट्टी'
पूर्व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा जरूरत पड़ने पर स्कूली बच्चों की छुट्टी कर देनी चाहिए. चीन में घातक साबित हुए कोरोना वायरस की शुरुआत भारत में हुई तो उसका सबसे ज्यादा डर स्कूली बच्चों को बताया जा रहा है. ऐसे में पूर्व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैद रहने की बात कही.
विजेंद्र गुप्ता ने कोरोना वायरस पर स्कूल बंद करने कि अपील की 'कोरोना वायरस का मुद्दा रहेगा अहम'
साथ ही साथ उनका कहना है कि वह आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलने वाले हैं. जिस पर कोरोना वायरस का मुद्दा भी अहम रहेगा. साथ ही साथ अगर जरूरत पड़े तो दिल्ली के स्कूलों को बंद कर देना चाहिए जिससे स्कूल के बच्चे घर में रहकर इस वायरस से पूरी तरीके से बच सकें.
'स्कूली बच्चे हो या बड़े सब वायरस से रहें सावधान'
जरूरत है कि चाहे स्कूली बच्चे हो या फिर ऑफिस जाने वाले बड़े हर कोई दिल्ली में भी फैल रहे इस वायरस से सावधान रहें और खुद को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव कदम उठाए. सरकार को भी चाहिए कि वह इस वायरस से निपटने के लिए उचित प्रयास करें. खासतौर पर स्कूली बच्चों को खतरनाक वायरस से बचा कर रखें