दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा ने तीर्थ यात्रा के लिए दो बसों को किया रवाना - तीर्थ यात्रा के लिए दो बसों को किया रवाना

केंद्र में बीजेपी शासित मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल को पूरा होने पर इसे उत्सव के रूप में मना रही है. इस मौके पर भाजपा महिलाओं एवं बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करा रही है.

delhi news
तीर्थ यात्रा के लिए दो बसें रवाना

By

Published : May 29, 2023, 6:36 PM IST

तीर्थ यात्रा के लिए दो बसों को किया रवाना

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुमित यादव की तरफ तीर्थ यात्रा पर लोगों को भेजने की शुरुआत की गई. दिल्ली भाजपा के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को वृंदावन तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया.

दिल्ली के आदर्श नगर से भाजपा द्वारा महिलाओं एवं बुजुर्गों का एक जत्था मथुरा वृंदावन की तरफ रवाना किया गया. दिल्ली भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल मुख्य रूप से उपस्थित हुए. साथ ही इस मौके पर केशवपुरम जिलाध्यक्ष, पूर्व निगम पार्षद और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मुख्य अतिथियों ने विधि विधान के साथ नारियल फोड़कर बस को हरी झंडी दिखाई. हालांकि इस तीर्थयात्रा को भाजपा ने राजनीति से अलग आस्था से जोड़ते हुए बताया. दूसरी ओर इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में भी एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, हेरोइन बरामद

इस अवसर पर श्रद्धालु भी बेहद खुश दिखाई दिए. आदर्श नगर इलाके में दो वर्षों के अंदर काफी श्रद्धालुओं को वृंदावन दर्शन के लिए भेजा गया. जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका मिल रहा है. इस बार भी सभी श्रद्धालु मिलजुल कर भजन गाते हुए केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने की खुशियां मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें :मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details