नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के सदन नेता योगेश शर्मा ने दिल्ली के कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस और वायु प्रदूषण के ऊपर लगाम लगाने में पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. यहां तक कि दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारियां भी सही तरीके से नहीं निभा पाई.
नॉर्थ एमसीडी के नेता योगेश वर्मा ने कहा कि हाल ही में एक आरटीआई से खुलासा हुआ कि साल 2017 से आज तक दिल्ली सरकार ने डीजल वाहनों का प्रयोग करने वाले लोगों से पॉल्युशन सेस के नाम पर 883 करोड रुपए वसूल किए हैं. दिल्ली सरकार पॉल्युशन सेस को इसलिए लेकर आई थी ताकि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाई जा सके, लेकिन बेहद हैरान की होने वाली बात है कि 883 करोड रुपए की रकम में से महज 15 करोड़ रुपए बीते 3 साल में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए खर्च किए.