नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद विजय गोयल आज कपिल मिश्रा के नामांकन की रैली में समर्थन करने आए थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कहा कपिल मिश्रा मॉडल टाउन की सीट जीत रहे है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP के 15 उम्मीदवारों के पर भ्रष्टाचार और अपराधिक मामले चल रहे हैं. इन सभी उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होंगे.
विजय गोयल ने साधा AAP पर निशाना, कहा- उनके 15 उम्मीदवार दागी - दिल्ली इलेक्शन
बीजेपी नेता विजय गोयल का कहना है कि कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा सीट जीतेंगे. वो आम आदमी पार्टी में फैले भ्रष्टाचार की वजह से आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए है. अरविंद केजरीवाल की सच्चाई सबके सामने लाएंगे.
साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना
राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि मॉडल टाउन से हमारा पुराना रिश्ता रहा है. मेरे पिता चरती लाल गोयल भी मॉडल टाउन सीट से विधायक रहे और मैं खुद भी क्षेत्र से सांसद रहा हूं. ऐसे में हमें पूरा विश्वास है कि इस बार मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र की सीट हम लोग जीत रहे हैं. उनका कहना है कि कपिल मिश्रा ने 3 साल पहले आम आदमी पार्टी उसमें फैले भ्रष्टाचार की वजह से छोड़ी थी और वो पिछले 3 साल से लगातार अरविंद केजरीवाल के गलत निर्णयों का हर मोर्चे पर विरोध कर रहे हैं और जनता की भलाई के लिए लड़ भी रहे हैं.
'अभी AAP के और भी नामांकन रद्द होने हैं'
विजय गोयल ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि हम लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव में ना सिर्फ जीत रहे हैं. बल्कि बहुमत से सरकार भी बना रहे हैं. वहीं जितेंद्र तोमर के बारे में सवाल करने पर कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर अभी भी 15 से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके ऊपर अपराधिक और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं. ऐसे में अभी उन लोगों के नामांकन भी रद्द होने हैं. जिनमें दिनेश मोहनिया और संदीप कुमार जैसे उम्मीदवारों का नाम शामिल है.