दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP नेता ने खत्म की जरूरतमंदों के लिए निजी सेवा, दिया हमेशा मदद का आश्वासन - भारतीय जनता पार्टी

दिल्ली के बुराड़ी से भाजपा नेता गोपाल झा लॉकडाउन के दौरान पिछले दो महीनों से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे थे. लेकिन उन्होंने सोमवार को आर्थिक समस्या के कारण इस सेवा को रोकने का फैसला किया. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि वे सरकारी योजनाओं के तहत उनकी मदद करते रहेंगे.

bjp leader gopal jha stop distributing food to needy people at burari
गोपाल झा ने रोकी जरूरतमंदों के लिए निजी सेवा

By

Published : May 25, 2020, 11:08 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान पिछले दो महीनों से जरूरतमंदों की सेवा में जुटे बुराड़ी इलाके से बीजेपी केपूर्व विधायक प्रत्याशी गोपाल झा ने निजी सहायता कार्यक्रम का समापन किया. उन्होंने जरूरतमंदों को अपने घर के पास ही बुलाकर सभी को सूखा राशन दिया और उन्हें बताया कि अब वह निजी सहायता के इस कार्यक्रम को समाप्त कर रहे हैं, लेकिन लोगों की मदद का सिलसिला जारी रहेगा. और सरकार के जरिए जो योजनाएं जरूरतमंदों के लिए बनाई गई है, उसके जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिले, इसके लिए वह सभी की सहायता करते रहेंगे.

BJP नेता गोपाल झा ने रोकी जरूरतमंदों के लिए निजी सेवा



आर्थिक समस्या के चलते बंद

जिस दिन से देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, उसके बाद से ही बुराड़ी इलाके में जरूरतमंद लोगों को पका हुआ खाना और सूखा राशन पहुंचाने के काम में लगे हुए भाजपा नेता गोपाल झा ने आखिरकार निजी सहायता के सिलसिले को रोकने का फैसला लिया. लेकिन आज अंतिम दिन भी उन्होंने अपने घर के नजदीक ही जरूरतमंद लोगों को बुलाया और वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को बैठाकर सूखा राशन वितरित किया और सभी को इस बात की जानकारी दी कि वह अब आर्थिक समस्याओं के चलते लोगों की सहायता करने के सिलसिले को आगे जारी नहीं रख पाएंगे.



लोगों की करते रहेंगे सहायता

गोपाल झा का कहना है कि वह आर्थिक समस्याओं के चलते अपने निजी सहायता के इस फैसले को रोक रहे हैं. लेकिन सरकार के जरिए जो योजनाएं बनाई गई हैं, वह लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे, उसके लिए वह सभी की सहायता करते रहेंगे. चाहे वह लेबर कार्ड बनाने की बात हो या फिर सरकार के किसी अन्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का सिलसिला हो. वह उनकी सहायता में तत्पर लगे रहेंगे और कोशिश करेंगे कि सरकारी सहायता के जरिए लोगों की मदद करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details