नई दिल्लीः पिछले 10 दिनों से लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन जारी है. इसी बीच 13000 करोड रुपये के फंड की मांग और मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर धरने पर बैठे दिल्ली के तीनों मेयर और भाजपा के पार्षदों ने अब अपनी सुनवाई न होते देख गुरुवार को 11वें दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत कर दी है.
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे तीनों मेयर . सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल असंवेदनशील और अराजक व्यक्ति हैं. दिल्ली के तीनों मेयर और भाजपा के पार्षद मुख्यमंत्री को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए यहां धरने पर बैठे हैं, लेकिन 10 दिन धरना देने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अपनी नींद से नहीं जागे.
भाजपा के 40000 कार्यकर्ता आंशिक उपवास पर. 'सीएम को पार्षदों की बात सुननी होगी'
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के तीनों मेयर और जनता द्वारा चुने गए पार्षदों की आवाज सुननी होगी. इसी के चलते अब हम लोग 13000 करोड़ रुपये के फंड की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली के जगह जगह आज भाजपा के 40000 कार्यकर्ता भूख हड़ताल कर रहे हैं. ताकि दिल्ली के मुख्यमंत्री को कुंभकरण की नींद से जगाया जा सके.