नई दिल्ली:बुराड़ी इलाके में निगम पार्षद रेखा सिन्हा ने अपने घर की छत पर छठ घाट के रूप में एक ट्यूब में पानी को एकत्र किया, फूल मालाओं से उस ट्यूब को सजाया गया और वहीं पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरज को अर्घ देकर छठी मैया की पूजा अर्चना की. झरोदा वार्ड से निगम पार्षद रेखा सिन्हा ने भी इसी तरीके से पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरज को अर्घ देकर छठी मैया की पूजा अर्चना की.
निगम पार्षद रेखा सिन्हा ने कहा कि यह जानकर बड़ा दुख हुआ कि हम लोग अपनी छठी मैया का पूजा अर्चना करने अब जमुना किनारे नहीं जा पाएंगे. पहले हम ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर एक साथ इकट्ठा होकर जमुना किनारे जाते थे, उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का पहला छठ है, जो हम अपने घर की छत पर रख कर रहे हैं.