दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: घर-घर नरेला BJP प्रत्याशी का चुनाव प्रचार, CM केजरीवाल पर भी हुआ वार - नील दमन की पद यात्रा

सोमवार को दिल्ली की नरेला विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी नील दमन खत्री ने इलोके में डोर टू डोर कैंपेनिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भी केजरीवाल नरेला में रोड शो करने आए हुए थे, जिसमें लोगों की भीड़ नहीं थी और जनता फ्री की चीजें लेना नहीं चाहती बल्कि दिल्ली में और नरेला में विकास चाहती है.

BJP candidate neel daman khatri  door to door campaigning in narela
नील दमन खत्री ने की नरेला में डोर टू डोर कैंपेनिंग

By

Published : Jan 27, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नील दमन खत्री ने सोमवार सुबह से ही नरेला इलाके में डोर टू डोर कैंपेनिंग शुरू कर दी हैं. विधानसभा चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को भी तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सुबह 8 बजे से उन्होंने सुबह से लेकर शाम तक चुनाव प्रचार अलग-अलग जरिये से किया. इस दौरान लोगों का समर्थन देखकर नील दमन खत्री ने अपनी जीत का दावा भी किया.

नील दमन खत्री ने की नरेला में डोर टू डोर कैंपेनिंग

पदयात्रा के जरिये घर-घर प्रचार
राजधानी में अब विधानसभा चुनाव के लिए बेहद कम दिन रह गए हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में अब पूरी जान झोंक रही है और इसी कड़ी में दिल्ली के नरेला विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नील दमन खत्री भी घर-घर जाकर पदयात्रा कर रहे हैं. जिसके जरिए वे लोगों से अपने और अपनी पार्टी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं.

'जनता बना चुकी है बीजेपी को जिताने का मन'
नरेला विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नील दमन खत्री ने कहा कि नामांकन के दिन जिस तरीके का समर्थन और हुजूम नरेला विधानसभा में हमें मिला था. उसी को देख कर नरेला की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को जिताने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि आज भी केजरीवाल नरेला में रोड शो करने आए हुए थे जिसमें लोगों की भीड़ नहीं थी और जनता फ्री की चीजें लेना नहीं चाहती बल्कि दिल्ली में और नरेला में विकास चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details