नई दिल्ली: पिछले काफी लंबे समय से नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही निगम कर्मचारियों के वेतन की समस्या को लेकर जो चर्चा होनी है. उससे दूर भाग रही हैं.
कर्मचारियों की वेतन की चर्चा से भाग रही है आप ओर भाजपा भ्रष्टाचार के ऊपर लगाम लगाना जरूरी
दोनों पार्टियां निगम के अंदर राजनीति के नाटक का खेल खेल रही हैं. किसी को भी ना तो दिल्ली की जनता की परवाह है ना ही निगम कर्मचारियों की. उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से विकास कार्य तो रुके हुए है. साथ ही जनता की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो रहा है. मेयर जयप्रकाश ने हाल ही में सभी जोन के अंदर महत्वपूर्ण बैठ ली है. जिसमें रिवेन्यू बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. जो अच्छी बात है. लेकिन निगम का रिवेन्यू तभी बढ़ सकता है. जब निगम में भ्रष्टाचार के ऊपर लगाम लगाई जाए. आप और भाजपा दोनों पार्टियां कर्मचारियों के हमदर्द होने का महज दिखावा कर रही है.
राजनीतिक नाटक खेल रही हैं दोनों पार्टियां
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने भाजपा और AAP के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां राजनीतिक नाटक खेल रही है. किसी को भी दिल्ली की जनता और कर्मचारियों की चिंता नही है. दोनों पार्टियां निगम कर्मचारियों के हमदर्द होने का दिखावा कर रही हैं. जबकि दोनों ही पार्टियां वेतन की समस्या को लेकर जो चर्चा होनी है. उससे दूर भाग रही है.