नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नरेला थाना इलाके के बाड़मेर में एक बार फिर गोली चली है. बाइक सवार दो बदमाशों ने बात में शिव मंदिर के पास प्रवेश नाम के एक शख्स पर गोलियां चलाई और मौका ए वारदात से फरार हो गए .जानकारी के अनुसार प्रवेश खत्री बांकनेर गांव में रहते हैं. उनका पानी सप्लाई का कारोबार है.
नरेला इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली - shot dead in narela area
नरेला इलाके में सोमवार की रात बदमाशों ने युवक की गोली मार दी.वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गएघायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.वारदात का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बताया जाता है कि वो रात करीब साढ़े आठ बजे बांकनेर गांव में अपने पानी के प्लांट पर मौजूद थे. तभी पहुंचे बदमाशों ने उन्हें गोली मारी और वारदात को अंजाम देकर भाग गए. गोली उनके कान को छू कर निकल गई. उन्हें रोहिणी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें-पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक