नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में जी-20 सम्मलेन को लेकर दिल्ली पुलिस की कई टीम दिल्ली के चप्पे चप्पे पर तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा करते हैं. इसके उलट बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर ऑटो से जा रही एक महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि महिला के शोर मचाने पर एक बदमाश को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया.
दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, ऑटो में सवार महिला से बाइक सवारों ने छीना फोन
जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के लिए दिल्ली में सड़क से लेकर आसमान तक दिल्ली पुलिस की नजर है. पुलिस अधिकारियों द्वारा भी अचूक सुरक्षा का दावा भी किया जा रहा है. फिर भी बदमाशों ने तिमारपुर थाने इलाके में महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.
Published : Sep 7, 2023, 10:01 AM IST
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में ऑटो से आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस अड्डे जा रही महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है, वह तिमारपुर से आईएसबीटी जा रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने महिला को ऑटो में अकेले बैठते देखकर उसका पीछा किया. तिमारपुर थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर महिला का मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से लूट गया मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी बदमाश की पहचान बवाना जेजे कॉलोनी निवासी मोहम्मद चांद (22) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि 8 सितंबर से दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाले है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. इसके बावजूद बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते हैं. जोकि दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.
ये भी पढ़ें :Crime in Delhi: 65 मामलों में शामिल वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 साल पुराने मामले में चल रहा था फरार